October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा :कांग्रेस आराजकता के रास्ते सत्ता चाहती है , इसीलिए चुनाव आयोग के विरुद्ध अविश्वास फैला रही है – अरविन्द सिसोदिया 

प्रेस विज्ञप्ति

कोटा 3 सितंबर। भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि ” कांग्रेस अपनी कारगुजारियों के कारण गत तीन आम चुनावों से केंद्रीय सत्ता से दूर है अब वह आराजकता और अव्यवस्था के रास्ते सत्ता हथियानेँ का अपरोक्ष षड्यंत्र रच रही है,

इसी टूलकिट का हिस्सा चुनाव आयोग के प्रति झूठे आरोपों से अविश्वास उत्पन्न करना है। ” उन्होंने कहा कि ” कांग्रेस अच्छी तरह समझले कि भारत का जनमानस कांग्रेस की चालों को समझ चुका है और उसके षड्यंत्र कतई सफल नहीं होनें देगी। ”

उन्होंने कहा है कि ” देश की जनता प्रधानमंत्री मोदीजी पर, भारतीय लोकतंत्र में , भारत के संविधान में और भारत के चुनाव आयोग पर अपना अटूट विश्वास रखती है और देश विरोधी किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होनें देगी। ”

सिसोदिया नें कहा कि ” भारतीय लोकतंत्र की मज़बूती और विश्वसनीयता पर पूरे देश को गर्व है। जिसमें चुनाव आयोग ने सदैव निष्पक्षता,पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुरक्षित रखने में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसीलिए कांग्रेस पहले आम चुनाव 1952 से लेकर 1977 तक़ लगातार सत्ता में रही।”

सिसोदिया नें कहा कि ” कांग्रेस पार्टी सुनियोजित ढंग से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर झूठे आरोप लगाकर देश की जनता के बीच अविश्वास फैलाने का देशविरोधी कृत्य कर रही है। यह स्पष्ट रूप से भारतीय लोकतंत्र के विरुद्ध एक सोचा-समझा षड्यंत्र है, जिसके माध्यम से कांग्रेस संभावित चुनावी पराजय की आशंका को छुपाने और अराजकता का माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रही है।”

सिसोदिया नें कहा कि ” 2014 में तो कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार की देखरेख में ही आम चुनाव हुये थे और तब कांग्रेस को इतिहास की सबसे कम सीटें मिलीं थीं और भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला था। जबकि पूरी सरकार कांग्रेस गठबंधन की ही थी और इसी तरह उत्तरप्रदेश में भी सपा की अखीलेश यादव सरकार की मौजूद में हुये विधानसभा चुनावों से ही यूपी में भाजपा पूर्ण बहुमत में आई थी। इसलिए चुनाव आयोग पर वोट चोरी जैसा झूठा आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढ़ंत है। ”

सिसोदिया नें कहा कि ” कांग्रेस की यह ओछी राजनीति न केवल भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे को कमजोर करती है, बल्कि देश की स्थिरता और विकास के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। यह साफ दिखाई देता है कि कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के लिए वैधानिक चुनावी प्रक्रिया के प्रति अविश्वास और भ्रम फैलाने में लगी हुई है और आराजकता के रास्ते से सत्ता हथियाने की मंसा रखती है।”

सिसोदिया नें कहा कि ” भारत की जनता अब जाग्रत जनमत है और कांग्रेस की इस साजिश को भली-भांति समझ रही है और कभी भी कांग्रेस के लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्र को पूरा नहीं होने देगी। “

About The Author