देवेंद्र सक्सेना,कोटा, 25 दिसंबर 2024 : गायत्री परिवार द्वारा तुलसी पूजन,मदन मोहन मालवीय जयंती पर गायत्री महायज्ञ संस्कार सम्पन्न हुआ।
नार्थ एक्स टाउन शिप सोगरिया कोटा में प्रातः 9 बजे से गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में तुलसी पूजन,महामना मदन मोहन मालवीय जयंती एवं वीर बालदिवस, सुशासन दिवस के अवसर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ, संस्कार शांतिकुंज प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, चंदा लाल वर्मा, देवेंद्र सक्सेना ने सम्पन्न कराये।
यज्ञ संचालन कर रहे शांतिकुंज प्रतिनिधियों ने बताया कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा के गुरू थे उन्होने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना जन जन के लघु अंशदान से की गायत्री परिवार के संस्थापक ने भी अपने दीक्षा गुरू मदन मोहन मालवीय जी का अनुसरण करते हुए जन जन से प्रतिदिन लघु अंशदान की परम्परा को जोड़ा और विशाल गायत्री परिवार खड़ा किया आज तुलसी पूजन दिवस भी है तुलसी का पौधा 24 घंटे आक्सीजन छोड़कर हमें जीवन देता है वह भारतीय सनातन परम्परा में पूज्यनीय है अतः हमें सर्दी के मौसम में तुलसी की सुरक्षा करना चाहिए।
यज्ञ आयोजन वीर बाल दिवस को समर्पित है गुरु गोविंद सिंह जी के साहेबजादो अजीत सिंह जुझार सिंह जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह का बलिदान भारत की स्वतंत्रता की विस्फोटक चिंगारी थी जिसे हम भारतीय कभी भी नहीं भूल सकेंगे वह आग हमारे दिलों में जल रही है।
इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा नियुक्त सह व्यवस्थापक श्री प्रभा शंकर दुबे ने ज्ञान एवं स्वाध्याय की महत्ता बताते हुए यज्ञ पिता गायत्री माता व समाज सेवा से जुडने की प्रेरणा दी। उन्होंने वरिष्ठतम स्वयंसेवक श्री नत्थी लाल जी का अभिनंदन किया
जिला संयोजक हेमराज पांचाल ने सभी उपस्थित श्रध्दालूओ से 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 में होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में तन मन धन से सहयोग की अपील की उन्होंने बताया कि भारतीय वेशभूषा में प्रत्येक कुंड पर गायत्री मंत्र का अनुष्ठान करने वाले तीन जोड़े गायत्री यज्ञ में शामिल होगें।
संयोजक बृजेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर १४ दीक्षा संस्कार एक पुंसवन संस्कार
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के प्रतिनिध श्री राम किशन सुमन, सी पी विजय, महेश कुमार मित्तल,हरीश शर्मा देवेंद्र सक्सेना, नगर निगम अधिकारी डाॅ 0 हेमलता गांधी, उमाशंकर शर्मा, शिक्षा विद डॉ 0 विकास शर्मा,डॉ 0 रचना शर्मा, राजेश आनंद पंकज खंडेलवाल सहित रेलवे कालोनी , पूनम कालोनी, सोगरिया एरिया के गायत्री प्रज्ञा मंडल, गायत्री महिला मंडल के परिजनों ने सहभागिता एवं सहयोग किया। आभार सी आर मौर्य ने तथा संचालन महेश मित्तल ने किया।