October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: पोस्टर्स एवं रैली के माध्यम से कैडेट्स ने दिया पर्यावरण जागरूकता का सन्देश

Img 20241214 202243

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय एनसीसी आर्मी विंग की कैडेट्स के द्वारा आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को पर्यावरण जागरूकता के प्रति रैली तथा पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ पारुल सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण जागरूकता के प्रति पोस्टर्स बनाए तथा पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में बढ़ चढ़कर सहभागिता की एवं उत्साह पूर्वक भाग लिया।

पोस्टर मेकिंग में कैडेट्स को प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। आकांक्षा श्रीवास्तव तथा एकता बाघ को प्रथम पुरस्कार तथा साक्षी वर्मा, हिना मालव एवं सुरभि सेन को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

जज के रूप में प्रोफेसर हिमानी सिंह, प्रोफेसर दीपा स्वामी एवं डॉ जितेश जोशी ने पोस्टर्स का चयन किया। इसी के साथ कैडेट्स ने महाविद्यालय से आकाशवाणी तक पर्यावरण जागरूकता के प्रति रैली संचालित की तथा लोगों के मध्य पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिए विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से संदेश प्रेषित किया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सीमा चौहान ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के द्वारा इस प्रकार के संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सकता है तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक होना, पर्यावरण के प्रति चिंतित होना हम सभी को ध्यान में रखने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में लगभग 85 कैडेट्स ने सहभागिता कीI उक्त कार्यक्रमों के साथ ही महाविद्यालय की थल सैनिक कैप पूर्ण कर चुकी कैडेट नंदिनी गोचर का स्वागत किया गया एवं उन्हें सम्मानित किया गया।

नंदिनी गोचर ने सितंबर माह में थल सैनिक कैंप पूरा किया था। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ प्रेरणा शर्मा, प्रोफेसर टी.एन. दुबे, प्रोफेसर दीपा स्वामी, डॉ गिरेन्द्र पाल सिंह इत्यादि भी उपस्थित रहे।

About The Author