Wednesday, October 15, 2025

समाचार

कोटा महानगर की मातृशक्ति ने ऑपरेशन मेहंदी के अन्तर्गत मेंहदी लगाकर समाज में सकारात्मक ओर समरसता का दिया संदेश

देवेंद्र सक्सेना,कोटा: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोटा महानगर की सचिव एडवोकेट सोनल विजयवर्गीय ने बताया कि आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को ऑपरेशन मेहंदी के केंद्र प्रभारी द्वारा भारतीय परंपरा अनुसार मेंहदी कलाकर को तिलक लगाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

समस्त केंद्रों पर कोटा महानगर की मातृशक्ति ने मेंहदी लगाकर समाज में सकारात्मक ओर समरसता का संदेश दिया।

अध्यक्ष अधिवक्ता खुशाल गुप्ता ने बताया कि पूरे कोटा शहर में 13 केंद्र पर 130 से अधिक मेंहदी कलाकार कल दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को भी करवा चौथ के उपलक्ष *अपनों का हाथ अपनो के साथ* मनाकर सकारात्मक संदेश देगी और समस्त केंद्र प्रभारी का प्रांत सचिव एडवोकेट प्रमोद राठौर ,संयोजक एडवोकेट सुमित्रा कुमावत ,सह संयोजक ब्रजेश विजय और संरक्षक उमेश राठौर का आभार जताया।

About The Author