October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

देवेंद्र सक्सेना कोटा: आज दिनांक 24 जनवरी 2025 राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के इतिहास विभाग द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्राओं द्वारा अहिल्याबाई के जीवन से जुड़े विविध आयामों पर जैसे- हस्तकरघा उद्योग, मंदिर निर्माण, भवन निर्माण, घाट निर्माण, महिला सशक्तिकरण एवं न्याय व्यवस्था पर पोस्टर बनाए गए। डॉ बबिता सिंघल ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डाला ।

मिथलेश सोलंकी एवं डॉ. बबीता सिंघल ने छात्राओं को पोस्टर बनाने हेतु दिशानिर्देश प्रदान किए। प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण का पर्याय थी।

डॉक्टर सोमवती शर्मा एवं डॉ पुनीता श्रीवास्तव द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। जिसमें प्रथम स्थान असना खानम, द्वितीय स्थान सिमरन प्रजापत व तृतीय स्थान पर लक्षिता गुर्जर रही। इस प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

अंत में श्रीमती मिथलेश सोलंकी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About The Author