January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर ओपन माइक कार्यक्रम आयोजित

कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में दिशा परामर्श केंद्र के तत्वावधान में आदित्य बिड़ला फाउंडेशन द्वारा संचालित कोप (COPE) कार्यक्रम के तहत विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर ओपन माइक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दिशा की प्रभारी श्रीमती निधि मीणा ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए छात्राओं को आत्महत्या के प्रति जागरूक किया और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करना चाहिए। जीवन में सदैव सफलता मिले यह जरूरी नहीं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सफलता के लिए प्रयास भी न किए जाएं।

हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिसने जीवन में हार का स्वाद नहीं चखा उसे जीत का आनंद भी नहीं आता। जीवन से भागना या पलायन करना समझदारी नहीं है अगर कभी जीवन में उलझन महसूस हो तो अपने माता-पिता से, मित्रों से और अपने शिक्षकों से बातचीत करके हर समस्या का समाधान पाया जा सकता है। इसके लिए महाविद्यालय में दिशा परामर्श केंद्र संचालित है जहां आप आकर अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं और समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिशा काउंसलर डॉ ज्योति सिडाना ने बताया कि वर्तमान दौर निराशा और क्रोध का युग है विशेष रूप से किशोर और युवा इसी दौर से गुजर रहे हैं वह अपनी हर समस्या का समाधान सोशल मीडिया में ढूंढने का प्रयास करते हैं बजाय इसके कि वे अपने मित्रों से, माता-पिता से या फिर शिक्षकों से अपनी समस्याओं को साझा करें और समाधान प्राप्त करें। कहते हैं ना बात करने से ही बात सुलझती है।

उन्होंने बताया कि आत्महत्या की घटनाएं आजकल जिस तरह से बढ़ रही हैं, वह एक गंभीर समस्या है और हमें इसके प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में आदित्य बिरला फाउंडेशन की तरफ से पधारे स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री महेश साहू एवं सीनियर एग्जिक्यूटिव श्री धीरेन्द्र चौधरी ने छात्रों को कोप के बारे में बताया और इस तरह के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया।

ओपन माइक कार्यक्रम के तहत हंस्वी, प्रिया, पलक, वंशिका, किरण, रिया, अक्षरा, नुजहत, इत्यादि छात्राओं ने स्वरचित कविताएं, कॉमेडी, गीत और मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में प्रो. अनिता तम्बोली, प्रो. बबिता सिंघल, डॉ. जीतेश जोशी, डॉ. धर्म सिंह मीणा भी उपस्थित रहे. कोप लीडर परीक्षिता और रोशनी ने सभी सहभागी छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों का स्वागत किया और उनकी सक्रिय सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author