कोटा : विराट शोभा यात्रा में शामिल हुए संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत कोटा महानगर के पदाधिकारी व संस्कार मित्र सदस्य..
गणेश विसर्जन महायात्रा में श्री राम बल उपासना परिषद व्यायामशाला संचालक माता बृज कंवर, अध्यक्ष श्री देवेंद्र सुमन, ओखलिया भेरू मंदिर देवली अरब कोटा अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश सुमन,
संस्कार भारती के अध्यक्ष हरिहर बाबा आदि 250 सदस्यों के अखाड़े का नेतृत्व कर रहे थे।
संस्कार भारती के महामंत्री श्री देवेंद्र सक्सेना ने शोभा यात्रा में दंड कला का प्रदर्शन किया।
संस्कार मित्र आस्था सक्सेना ने मराठी वेषभूषा में नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
संस्कार मित्र प्रिया सिंह महामंडलेश्वर श्रद्धेय हेमा सरस्वती जी महाराज की छत्रछाया में एवं डॉ 0 रेणु मिश्रा के संयोजन में 51 तलवार धारी मातृशक्तियों में शामिल हुई।
श्रध्देय महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती जी महाराज माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला जी उर्जा मंत्री श्री हीरा लाल नागर विधायक श्री संदीप शर्मा विधायक श्रीमती कल्पना देवी जी भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।