संघ मित्र समाज सेवी श्री तारासिंह फौजदार कोटा में 18 अक्टूबर 1960 में जन्में शिक्षा दीक्षा कोटा में हुई।. आप भारतीय रेल सेवा से सेवा निवृत्त हुए। आपके बड़े भाई श्री जय सिंह फौजदार साहब कार सेवकों मे शामिल हुए थे।
आपकी धर्म पत्नि श्रीमती अलका फौजदार भी सामाजिक गतिविधियों में शामिल होतीं हैं।
आपके दो संतान एक पुत्र एवं पुत्री उच्च शिक्षा प्राप्त हैं।
आप 1970 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं तथा वर्तमान समय में गुरु तेगबहादुर मिलन केंद्र तानाजी नगर के संलालक एवं जाट समाज के संरक्षण है।
गौशाला एवं मुक्ति धाम के सेवा प्रकल्पों से भी जुड़े हुए हैं।
प्रत्येक रविवार व पर्वो पर सुबह छः बजे लगभग 100 से अधिक स्वयंसेवकों एवं समाज राष्ट्र संस्कृति प्रेमी नागरिकों को शाखा में आमंत्रित करना। 65 वर्ष की आयु में अपनी आयु के संघ मित्र श्री दैवा नंद बैरवा के साथ प्रति माह गौशाला मुक्तिधाम व्यायामशाला आदि के लिए सहयोगार्थ घर घर सम्पर्क कर समय दान करना हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है। ऐसे निःस्वार्थ समाज सेवी श्री तारासिंह फौजदार का
आज जन्मदिन उन्हें
कोटि-कोटि बधाईयाँ
देवेंद्र कुमार सक्सेना (समाजसेवी)
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ