अनूप कुमार, हरिद्वार: अस्मिता एथलीट मीट जमदग्नि पब्लिक स्कूल पिपली लक्सर में प्रातः9:00 बजे से आयोजित की गई यह प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में मुख्य अतिथि डॉ० मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और जेवलिंग थ्रो इंटरनेशनल चैंपियन नीरज चोपड़ा, गोल्ड मेडलिस्ट ओलंपिक गेम्स के कोच नसीम अहमद को आमंत्रित किया ।
इस प्रतियोगिता में अंडर 14 एवं अंडर 16 बालिका वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, डॉ० मनु शिवपुरी द्वारा विजेता बालिकाओं को मेडल व प्रमाण पत्र के साथ साथ अपनी ओर से पुरस्कार भी प्रदान किए गये।
डॉ० मनु शिवपुरी ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा हमें जीवन जीने हेतु मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करती है एक खिलाड़ी कितनी भी कठिन व विकट स्थिति आ जाने पर भी हार नहीं मानता वह खेल द्वारा मानसिक रूप से परिपक्व हो जाता है कि हारना जीतना जीवन का भाग है हमें अपने कठिन परिश्रम द्वारा ही विजय को प्राप्त करना है और टीम भावना के साथ खिलाड़ी समाज में अपना नाम और एक अच्छा मुकाम हासिल करता है ।
खेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग है । सभी माता-पिता को चाहिए की शिक्षा के साथ-साथ खेल हेतु भी अपने बच्चों को आगे बढ़ाए और उन्हें हमेशा प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करें।
नेशनल कोच नसीम अहमद द्वारा खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन खेल आयोजक सुनील अग्रवाल (अध्यक्ष) भारत भूषण (सचिव) जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा किया गया।
डॉ० मनु शिवपुरी ने कहा कि भारत भूषण पूरे हरिद्वार में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु अभूतपूर्व योगदान देकर आगे बढ़ा रहे हैं साथ ही आकाश भारद्वाज, संतोष शर्मा , सुमित ठाकुर आदि का सभी कार्यों में सहयोग हेतु डॉ० शिवपुरी ने आभार प्रकट किया।


More Stories
“बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” का सफल आयोजन
भजनलाल शर्मा सरकार राजस्थान के लिए गौरवशाली नवयुग साबित हो रही है–अरविन्द सिसोदिया
प्राइवेट विश्वविद्यालयों का ऑडिट बदलेगा हायर एजुकेशन का चेहरा- डॉ. सुशील उपाध्याय