हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ऑपरेशन रिकवरी के तहत खोए हुये मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए 100 मोबाइल फोन की रिकवरी की गयी, जिनकी कीमत लगभग पचास लाख (5000000 रुपये)है।
खोये हुये मोबाइल फोन उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्वचिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि अन्य राज्यों से एवं एक मोबाइल फोन को अन्य देश Hong Kong से बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फोन में से 26 मोबाईल फोनो के मोबाइल स्वामी पश्चिम बंगाल, गुजरात, उ0प्र0 (सीतापुर, लखीमपुरखीरी, कन्नौज, बनारस), बिहार, तमिलनाडु आदि राज्यो के अधिक दूर होने के कारण अपना फोन लेने के लिये नगर कोतवाली हरिद्वार नहीं आ पाए जिनके मोबाईल फोनो को कोरियर सर्विस के माध्यम से मोबाईल स्वामियों तक पहुचाए जाएंगे।
खोये हुये मोबाइल फोन मिलने पर मोबाइल स्वामियो देश के कई राज्यों से कोतवाली नगर आये औऱ फोन प्राप्त होने पर उनके द्वारा कोतवाली नगर पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।
रिकवर मोबाईल फोन का विवरण
1-one puls- 12,
2-I phone- 04,
3-Infinx – 01,
4-Motorola- 04,
5-Nothing -04,
6-Oppo -19,
7-Poco -01,
8-Realme -14,
9-Redmi -04,
10-Samsung-13,
11-Vivo -24
कुल बरामद मोबाईल फोन=100, जिनकी कीमत लगभग 5000000/- Rs (पचास लाख रुपये)


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ