Friday, August 29, 2025

समाचार

गजा: कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले को भव्य बनाने के लिए बैठक आयोजित

डीपी उनियाल, गजा ,नरेंद्र नगर: कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले को भव्य बनाने के लिए नरेंद्र नगर स्थित तहसील सभागार में क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं जिलाधिकारी टिहरी गढवाल नितिका खंडेलवाल की उपस्थिति में 49 वें सिद्ध पीठ माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मेले को लेकर गठित विभिन्न समितियों के द्वारा मेले को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला प्रदेश के बड़े मेलों मे शामिल है, इस मेले के माध्यम से जनपद में कई विकास योजनाएं हुई हैं। मेला नरेंद्र नगर ही नहीं बल्कि क्षेत्र की पहचान है।

सभी लोग व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए मेले को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। नई पीढ़ी को खेल, शिक्षा, और संस्कृति की ओर जोडने के लिए महत्वपूर्ण है कि प्रदेश शिक्षा व टूरिज्म हब व संस्कृति के साथ आगे बढे। बैठक में सभी लोगों से सुझाव प्राप्त किए गए।

बैठक में विभिन्न योजनाओं की सफलता को प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाय। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सभी समितियों को एक सप्ताह के भीतर अपनी अपनी उप समितियों की बैठक करने के निर्देश दिए। कहा कि इस बार कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला भव्य रुप से सफलता पूर्वक सम्पादित किया जायेगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, प्रमुख फकोट श्रीमती दीक्षा राणा, नगर पंचायत तपोवन अध्यक्ष श्रीमती विनिता विष्ट, निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका नरेंद्र नगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पवांर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख फकोट राजेन्द्र सिंह भंडारी, निवर्तमान मंडी समिति अध्यक्ष बीर सिंह रावत, प्रभागीय बनाधिकारी नरेंद्र नगर, डी एफ ओ टिहरी डैम संदीप शर्मा, उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर आशीष घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्याम विजय सहित अन्य सम्बधित अधिकारी, जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author