December 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले में भव्य कार्यक्रम के लिए बैठक का आयोजन

डी पी उनियाल, गजा: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका क्वीली मे प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर कोटेश्वर महादेव के नाम पर प्रतिवर्ष जनवरी माह में आयोजित किए जाने वाले ‘ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला’ को भव्य बनाने के लिए मेला स्थल चाका क्वीली मे व्यापार सभा चाका, व्यापार सभा पोखरी, एवं जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित हो कर अपने अपने विचार व्यक्त किए, बैठक का संचालन करते हुए व्यापार सभा चाका के महामंत्री शेर सिंह पयाल ने सभी स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की।

जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह असवाल ने कहा कि 7 दिनों तक लगने वाले इस मेले में सभी विभागों के कैम्प लगाए जाने चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश रावत ने विचार व्यक्त किया कि इस बार के मेले में मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित किया जाय, भाजपा वरिष्ठ नेता गिरीश चंद्र बंठवाण ने कहा कि क्वीली और पालकोट क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों में सहयोग करना चाहिए, हम सभी को मेले के आयोजन मे भागीदारी करनी होगी, बैठक में स्थानीय स्तर पर समिति का गठन भी किया गया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष चाका जीत राम उनियाल बैठक में आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर धन सिंह सजवाण प्रधान सैण, दुर्गा सिंह रावत कनिष्ठ प्रमुख, ने भी अपने विचार रखे, बैठक में सुरेन्द्र, जितेन्द्र सिंह सजवाण, गोविन्द सिंह, व्यापार सभा कोषाध्यक्ष अमित असवाल, मुनेंदर उनियाल, मकान सिंह चौहान, शूरवीर सिंह गुसांई, श्रीमती कांता रावत, मंगेश उनियाल, निर्मला पंवार श्रीमती अमिता, गोविन्द सिंह , सुरेंद्र सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

About The Author