डी पी उनियाल गजा : क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक प्रधान सुरेश कोठारी की अध्यक्षता में समपन्न हुई।
प्रथम बैठक में सभी गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया, बैठक आरम्भ होते ही प्रधान कोठारी ने जिला पंचायत सदस्य शीश पाल सिंह सजवाण व जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह असवाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारी कुल दीप गुसाईं सहित सभी वार्ड मेम्बरो, ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
प्रधान सुरेश कोठारी ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से विकास कार्य किए जायेंगे, बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, मनरेगा, व अन्य कार्यों पर चर्चा की गई, ग्राम पंचायत अधिकारी ने प्रस्ताव पंजिका मे दर्ज किए, बैठक में सडक से राजकीय प्राथमिक विद्यालय तक सी सी खडिंजा, व अन्य रास्तों पर इंटर लाक टाइलें लगाना, सडक से पंचायतघर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स व रेलिंग, अगरियाणा मे पूरण लाल के घर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स, महिला मिलन केंद्र में सुरक्षा दिवार, माल पानी तोक मे हौज निर्माण, सहित कई अन्य प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में ग्राम विकास अधिकारी मेहरा ने कहा कि आज की बैठक महत्वपूर्ण है। विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी की है, राजेश गैरोला शास्त्री, सुनील कोठारी ने भी अनेक समस्याओं को बैठक में रखा।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य श्रीमती रजनी देवी, गंगा देवी, गुड्डी देवी, मगनी देवी, बिनिता देवी, विजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती विंदेश्वरी देवी, राजेश गैरोला शास्त्री, सुनील कोठारी, चंडी प्रसाद सेमल्टी, मोहन लाल, सुमन, पूर्व प्रधान प्यारे लाल, पूर्ण लाल, चैत राम कोठारी, श्रीमती पूनम, रजनी देवी, सूरत सिंह, शुक्र मणी, मुकेश, बीना भारती, आरती, सरोजनी, सुरतमा देवी, कलीराम, मूर्ति सिंह, रोशन लाल, मनोज उनियाल, आशीष थपलियाल, सुषमा रावत आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ