डीपी उनियाल, गजा: विकास खंड चम्बा के पट्टी मखलोगी क्षेत्र में दोपहर मे ही गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों मे भय का माहौल बना हुआ है ।
मखलोगी पट्टी के ग्राम तुंगोली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत ने बताया कि ग्राम मणोगी निवासी श्रीमती आरती नेगी अपने गाँव से स्कूटी मे टिंगरी जगेठी मोटरमार्ग से नकोट बाजार आ रही थी, टिंगरी गाँव के निकट गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया, जिससे स्कूटी नीचे गिर गई व महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहीं गाँव के लोगों ने शोरगुल मचाया जिससे गुलदार भाग गया, महिला की जान बच गई।
दूसरी ओर अमर देव बडोनी निवासी ग्राम गैरु तुंगोली नकोट बाजार से अपनी दुकान बंद कर शाम ढलते ही घर जा रहा था तो नकोट बाजार से आधा किलोमीटर दूर सनराइज़ पब्लिक स्कूल के पास गुलदार ने कार पर झपटा मार दिया।
कार के शीशे बंद होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ,बडोनी ने कार के अंदर से ही शोरगुल मचाया।
कुछ दिनों पहले ग्राम दंदेली निवासी गबर सिंह नेगी ने भी तहसील दिवस गजा मे जिलाधिकारी के पास शिकायत की है कि उनके गाँव में गुलदार ने एक गौवंश को मार दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत ने वन विभाग नई टिहरी रेंज से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है उन्होंने न्याय पंचायत नकोट मे आगामी 30 दिसम्बर को आयोजित सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में इसकी शिकायत दर्ज करायेंगे।


More Stories
हरिद्वार- विधान सभा चुनाव-2027 को लेकर कांग्रेस सेवादल ने किया बैठक का आयोजन
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 5100 कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का 31 दिसंबर तक होगा कंबल वितरण
गजा: वरदान संस्था के द्वारा चाका मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन