डी पी उनियाल, गजा: नरेंद्र नगर बन प्रभाग के गैंड वीट बन आरक्षी सूरत सिंह गुसाईं ने विकास खंड फकोट के राजकीय इंटर कॉलेज भैंस्यारौ, हाई स्कूल रामपुर,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर में मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया।
जागरुकता अभियान के तहत बन विभाग की टीम ने विद्यार्थियों व शिक्षकों एवं सामाजिक लोगों को वन्यजीवों के व्यवहार, सुरक्षा उपायों एवं आपात स्थिति में अपनाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी।
वन आरक्षी सूरत सिंह गुसाईं ने बताया कि राजि अधिकारी नरेंद्र नगर विवेक जोशी के दिशा निर्देशन में क्षेत्र में लगातार जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
बताया कि हाल ही मे क्षेत्रों में भालू व गुलदार की आवाजाही आबादी क्षेत्र के निकट बढी है इसलिए जागरुकता जरुरी है। बन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी के निर्देशन में प्रभाग के नरेंद्र नगर व शिवपुरी रेंज में फिल्ड स्टाफ लगातार गश्त कर रहा है,बन आरक्षी सूरत सिंह गुसाईं ने विद्यालयों में छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि घरों में रात के समय बाहर की लाइटें खुली रखनी चाहिए साथ ही झाडियों का कटान कर देना चाहिए।
चारा पत्ती काटने जाते समय महिलाओं को समूहों में जाना है, यदि कहीं भालू या गुलदार दिखाई देता है तो सूचना बन विभाग को तुरंत देनी होगी ताकि कैमरा ड्रोन, व फोक्स लाइटों से निगरानी की जा सके।
राजि० अधिकारी विवेक जोशी ने कहा कि विगत माह खाड़ी, आगराखाल, हिंडोलाखाल, नरेंद्र नगर, व मुनीकिरेती से बंदरों को रेस्क्यू कर चिडियापुर सेंटर भेजा गया है।
जागरुकता अभियान में चंद्र शेखर सकलानी, सी एच राम, जितेन्द्र पंवार, श्रीमती इंदु बहुगुणा, श्रीमती सुनीता बुटोला, नीलम पंवार, जितेंद्र सिंह, श्रीमती बिमला देवी, प्रधान श्रीमती पिंकी रौतेला, व सुंदरी देवी, गम्भीर सिंह आदि अनेक लोग व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित
कोटा: संघ ने मनाया महाराजा श्री सूरजमल जी का बलिदान दिवस
कोटा: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) की बैठक आयोजित