January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: राजकीय शिक्षक संघ का खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

डीपी उनियाल, गजा/चम्बा : राजकीय शिक्षक संघ चम्बा ब्लॉक ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चम्बा मे 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा देहरादून को ज्ञापन सौंपा है।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खंड चम्बा के सभी शिक्षक/शिक्षिका बारिश के बाबजूद भी अपनी मांगों को मनवाने के लिए अवकाश लेकर धरना स्थल पर पहुंचे।

चम्बा विकास खंड के राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद कोठियाल ने शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रांतीय संगठन के आह्वान पर विगत 18 अगस्त से शिक्षक हितों की मांगों को लेकर सभी चाॅक डाउन व कार्य वहिष्कार पर रहे हैं लेकिन शासन व विभागीय उच्च अधिकारियों ने कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की है।

इसी क्रम में हम सभी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि यदि अभी भी शासन द्वारा तुरंत संज्ञान नही लिया जायेगा तो अग्रिम आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में ब्लाक मंत्री सुरेंद्र शाह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह असवाल ने भी सम्बोधन किया, संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी ने 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी चम्बा को सौंपा जिसमें सभी पदों को पदोन्नतियों से भरने ( एल. टी. से प्रवक्ता व एल. टी. प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक व फिर प्रधानाचार्य) पदों पर पदोन्नति करने, विभागीय सीधी भर्ती नियमावली निरस्त करने, वार्षिक स्थानांतरण शीध्र करने के साथ ही पूर्व मे लम्बित 35 सूत्रीय मांगों पर शासनादेश जारी करने की मांग शामिल हैं।

बारिश के बाबजूद भी शिक्षक शिक्षिका धरना स्थल पर डटे रहे। इस अवसर पर शिक्षक नारेबाजी करते नजर आये।

About The Author