डीपी उनियाल, गजा: गजा ( चम्बा) विकास खंड चम्बा की मखलोगी पट्टी के ग्राम पंचायत नकोट मे प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचन के लिए ग्राम पंचायत में सनातन संस्कृति,नशा मुक्त समाज, जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा को आगे बढाने की शर्तों पर भविष्य में काम करने का वायदा करने पर तय किया गया।
ग्राम पंचायत मे स्वच्छ वातावरण तैयार करने की पहल की गई, ग्राम पंचायत के प्रधान पद के प्रत्याशी रहे दिलबीर सिंह मखलोगा ने बताया कि प्रधान पद पर कुल 5 प्रत्याशी तैयार थे।
जिनमें युद्ध बीर सिंह मखलोगा, बालकृष्ण भट्ट, दिलबीर सिंह, दिनेशचन्द्र रमोला, श्रीमती सुनीता मखलोगा शामिल रहे।
निर्वाचन निर्वाचन के लिए हुई बैठक में प्रत्याशी दिलबीर सिंह मखलोगा व अन्य लोगों ने ग्राम पंचायत हित के लिए काम करने की शर्तों पर युद्धबीर सिंह मखलोगा को समर्थन दिया।
इन शर्तों मे भैरव देवता का मंदिर निर्माण, समय समय पर पंचायती पूजा पाठ अनुष्ठान, युवाओं के लिए लाइब्रेरी, खेलों का आयोजन, जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए चैनलिंग फेसिंग, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से दूध व सब्जी का उत्पादन, बाहरी लोगों को जमीन नहीं बेचने के लिए जागरूक करना, मांगलिक कार्यों में शराब बंदी, जलस्रोतों का संरक्षण, चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान जैसे जन हित की शर्तों पर समर्थन दिया गया।
बैठक में युद्ध बीर सिंह मखलोगा को निर्विरोध निर्वाचन के लिए समर्थन दिया गया। निवर्तमान प्रधान श्रीमती विनिता मखलोगा व अन्य सभी लोगों ने प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचन के लिए युद्धबीर सिंह मखलोगा को बधाई दी।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ