डी पी उनियाल, गजा: शिखर स्कालर्स ऐकडमी हाई स्कूल गजा का 3 वां वार्षिकोत्सव समारोह छात्र छात्राओं के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ समपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, पूर्व प्रमुख चम्बा श्रीमती शिवानी विष्ट, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, पूर्व जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह, सेवा भारती के राजेन्द्र सिंह खाती, पूर्व जिला मंत्री गजेंद्र सिंह खाती ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती, अभिभावक संघ अध्यक्ष दिनश खाती, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल व शिक्षक शिक्षिकाओं ने बैज अलंकरण व माल्यार्पण, शाल ओढाकर स्वागत किया।
शुभारंभ में सरस्वती वंदना से किया गया, इस अवसर पर मार्डन रिसर्च सोसाइटी टिहरी की अध्यक्ष राजेश्वरी भंडारी व मनबीर सिंह भंडारी ने सभी अतिथियों एवं कक्षा 6 से 10 तक के छात्र छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक भेंट की।
वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं ने गढवाली, पंजाबी, हिमाचली गानो से दर्शकों का मन मोहा, कार्यक्रम में सोसल मीडिया के दुरुपयोग पर नाटक व अन्य सांस्कृतिक नृत्यों ने खूब तालियां बटोरी।
मुख्य अतिथि आदित्य कोठारी ने सम्बोधन मे कहा कि छात्रों व छात्राओं को शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में आगे होना चाहिए, यही राष्ट्र निर्माता हैं, उन्होंने विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की, कहा कि इस विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रोजगार के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना की, सेवा भारती के राजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि विद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है, क्षेत्र के पलायन को रोकने मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने साल भर की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला पूर्व उपाध्यक्ष चतर सिंह,पूर्व जिला मंत्री गजेंद्र खाती,शैल शिखर सामाजिक संस्था के विपिन सकलानी, नरेश बडोनी, प्रधान बिरेंद्र सिंह चौहान, कुसबीर पुंडीर, राधिका नेगी,अभिभावक संघ अध्यक्ष दिनेश खाती, उपाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व प्रधान मान सिंह चौहान, सहित सैकड़ों अभिभावक व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव समारोह का संचालन वेहतर ढंग से शिक्षक प्रदीप सिंह ने किया, अभिभावक संघ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रयास करने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।


More Stories
मतदाता सूची में पात्र नागरिकों के नाम अनिवार्यत रूप से जोड़े जाएँ- अरविन्द सिसोदिया
गजा : पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का बारातघर में शुभारंभ
कोटद्वार ‘मुक्कों का महाकुंभ’: रिंग में युवा मुक्केबाजों के शौर्य और प्रहार से हुआ 8वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उदय