डीपी उनियाल गजा/नई टिहरी : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में पट्टी क्वीली के ग्राम मैधार मे निर्मित सामुदायिक भवन के अवशेष निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि स्वीकृत कराने हेतु क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी टिहरी से मुलाकात की।
शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्वीली पट्टी के अनेक गांवों के सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण टी एच डी सी के सी एस आर मद से क्षेत्रिय जनता की मांग पर किया गया है लेकिन सामुदायिक भवन में पुश्ता, शौचालय, कीचन, स्टोर बनाये जाने का कार्य अवशेष है।
इस अवशेष निर्माण कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत कराने की मांग की गई, शिष्ट मंडल ने कहा कि टी एच डी सी के सामाजिक दायित्व मद से या पावर ग्रिड कारपोरेशन फफराणा ( सौंटियालागांव) के सेवा मद से इसको करवाया जाय, ताकि सामुदायिक भवन में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम का संचालन हो सके।
बताते चलें कि बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के संस्थापक जगत सिंह असवाल व समिति के अध्यक्ष जोत सिंह असवाल सदस्य जिला पंचायत एवं धन सिंह सजवाण प्रधान सैण के प्रयासों से सामुदायिक भवन का निर्माण हो गया है लेकिन अन्य काम अवशेष हैं।
बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के संस्थापक जगत सिंह असवाल लगातार अवशेष निर्माण कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन सौंपा गया है। शिष्ट मंडल में जोत सिंह असवाल सदस्य जिला पंचायत चाका बैरोला, कुंवर सिंह चौहान अध्यक्ष नगर पंचायत गजा, जगत सिंह असवाल संस्थापक बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति,समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, श्रीमती राधिका नेगी प्रधान जयकोट व अन्य लोग शामिल रहे। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सर्वे कराकर धनराशि स्वीकृत कराने के लिए कार्यवाही की जायेगी।


More Stories
महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप
महाविद्यालय हल्द्वानी में वन्देमातरम् पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन