Wednesday, September 17, 2025

समाचार

गजा: स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने वाले गढवाली फीचर फिल्म रैबासी के फिल्माए गए शाॅट

डीपी उनियाल,  गजा / टिहरी: गजा बाजार के निकटवर्ती क्षेत्रों में गढवाली फीचर फिल्म रैबासी के शाॅट फिल्माए जा रहे हैं।

इस ऋखंला मे गजा बाजार की विभिन्न दुकानों में शाॅट फिल्माए जाने का शुभारंभ नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान व प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल एवं फिल्म निर्माता बिक्रम सिंह नेगी ने नारियल फोड़ कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

फिल्माए गए शाॅट मे ‘ डांडी कांठी होम स्टे’ का मालिक राम प्रसाद युवाओं को स्वरोजगार योजना की ओर प्रेरित करते हुए सब्जी की दुकान के मालिक कमलेश को कहता है कि होम स्टे के लिए सब्जी खरीदेंगें, हिमालय स्वीट शाप व चौहान होम नीड सेंटर में भी फिल्म रैबासी के शाॅट फिल्माए गए, ।

राम प्रसाद की भूमिका में वृजमोहन वेदवाल,कमलेश मे महाबीर सिंह चौहान, लखू मे प्रशांत व गुड्डू की भूमिका में संदीप छिलबट सहित अन्य कलाकारों ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई।

गढवाली फीचर फिल्म रैबासी के निर्देशक राजेन्द्र सिंह नेगी, सहायक निर्देशक पवन चौबे, कला निर्देशक राजेश नौगाई, नृत्य निर्देशक सोहन चौहान, डी.ओ. पी. मनोज सती, कहानी बृजमोहन वेदवाल, बी टी सी स्टिल पंकज कंडारी, मेकअप पवन कुमार, वस्त्र सज्जा अक्की, प्रोडक्शन मैनेजर प्रेमा नेगी, कैमरा एंड लाइट बाला जी, गीत संगीत श्रवण भारद्वाज, रिकार्डिस्ट सागर शर्मा, गायक आकाश भारद्वाज, श्रवण भारद्वाज, गायिका दीपा चौहान, कलाकार प्रशांत घघोडीया, अनुज हीत, अनामिका राज, बिमला ढौडियाल, रश्मि नौटियाल, संदीप छिलबट पूरी टीम शाॅट फिल्मांकन मे लगी रही।

इस अवसर पर ताजबीर सिंह खाती सदस्य जिला पंचायत,सुनील सिंह चौहान,मदन सिंह खडवाल, मकान सिंह चौहान,श्रीमती रंजना चौहान श्रीमती बिसन देवी, ममता खडवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे, इससे पहले खडवाल गाँव, ग्यूगी कृदवालगांव, बिरोगी, घरगांव, मे शाॅट फिल्माए गए हैं।

About The Author