Thursday, October 16, 2025

समाचार

गायत्री शक्तिपीठ विज्ञान कोटा में सामुहिक श्राद्धकर्म तर्पण सम्पन्न

कोटा, 21 – 9 – 2025 : गायत्री शक्तिपीठ कोटा में वेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में सामुहिक श्राद्धकर्म तर्पण बड़ी संख्या में किया गया।

सांस्कृतिक मीडिया समन्वयक संस्कार भारती के महामंत्री देवेंद्र सक्सेना ने बताया कि यह पवित्र आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक तुलसी राम शर्मा सह व्यवस्थापक प्रभा शंकर दुबे के मार्गदर्शन में जिला संयोजक हेमराज पांचाल एवं पुरुषोत्तम पुरोहित आदि ने संचालित किया जिसमें बड़ी संख्या में साधकों ने भाग लेकर अपने प्रियजनों पित्रो का विधि विधान से श्राध्द पूजन तर्पण किया।

About The Author