- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं विधायक संदीप शर्मा उपस्थित हुए…
- शिक्षा मंत्री द्वारा आस्था सक्सेना व न्यासियो का सम्मान राम सुमिरले अयोध्या धाम पोस्टर का विमोचन …
- आस्था सक्सेना ने दी राम भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां
मौजी बाबा धाम लोक कल्याण ट्रस्ट में महामंडलेश्वर रामानंद सरस्वती जी का अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया….
मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप शर्मा, महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती , वरिष्ठ न्यासी गोविंद राम मित्तल ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका ब्रांड एम्बेसेडर बेटी बचाओ अभियान चिकित्सा विभाग कोटा राजस्थान आस्था सक्सेना द्वारा गाये एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री विष्णु शर्मा ,,हरिहर,,
द्वारा रचित राम भजन के बेनर का विमोचन किया व आस्था सक्सेना सहित नये ट्रस्टियों श्री विष्णु शर्मा हरिहर .संजीव अग्रवाल , श्रीमती रुपम भारद्वाज अनिल अग्रवाल ..सूर्य प्रकाश गोयल ..तथा संगीत युगल संगीता सक्सेना एवं तबला वादक देवेंद्र सक्सेना ……को रूद्राक्ष माला पीत अंग वस्त्र से सम्मानित किया ।
उल्लेखनीय है कि यूट्यूब चैनल पर अपलोड आस्था सक्सेना के अयोध्या धाम राम भजन को मात्र दो दिन में देश विदेश में हजारों लोगों ने सुना है …
इस अवसर पर आस्था ने राम भजनों से सुधी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं विधायक संदीप शर्मा ने मौजी बाबा धाम और महामंडलेश्वर रामानंद सरस्वती जी के सानिध्य को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा हेमा सरस्वती जी की उल्लेखनीय उपलब्धियों कि मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
इस अवसर पर श्री जय प्रकाश जोशी, रामेश्वर शर्मा रामू भैया ,सत्य नारायण गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
संचालन रामेश्वर शर्मा रामू भैया तथा आभार गोविंद राम मित्तल ने किया