December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत वेस्ट फ्लावर से धूपबत्ती निर्माण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशन में जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना के नेतृत्व में ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा बहादराबाद विकासखंड के गाजीवाली पंचायत घर में दिनांक 07 मई से 09 मई 2025 तक वेस्ट फ्लावर से उत्पाद निर्माण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को धूपबत्ती और अगरबत्ती निर्माण में दक्ष बनाना तथा उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना था।

प्रशिक्षण में देहरादून से आए ट्रेनर श्री विकास उनियाल जी द्वारा प्रतिभागियों को व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी गई। पहले दिन महिलाओं को फूलों को छांटने, सुखाने, धूपबत्ती बनाने की विधि, आवश्यक सामग्री, सुगंध का महत्त्व, पर्यावरणीय लाभ, और उत्पाद की शुद्धता की पहचान पर विस्तार से बताया गया।

दूसरे दिन महिलाओं को सांचे की सहायता से धूपबत्ती और अगरबत्ती निर्माण की तकनीक सिखाई गई। सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान व्यावहारिक रूप से कार्य करते हुए 100 से अधिक धूपबत्तियां तैयार कीं।

तीसरे दिन प्रतिभागियों द्वारा पूरी प्रक्रिया को स्वयं संपन्न किया गया। इस दौरान उनकी लिखित, मौखिक व प्रायोगिक परीक्षा भी ली गई। साथ ही, उत्पाद की गुणवत्ता, पैकेजिंग और विपणन संबंधी जानकारी भी दी गई।

इस प्रशिक्षण में अभिनंदन सीएलएफ की 26 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की विकासखंड व अभिनंदन सीएलएफ स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही। प्रशिक्षण ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध किया।

About The Author