डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत हल्द्वाडी के बड़ेरना गांव से प्रधान पद हेतु श्रीमती शीला कठैत धर्मपत्नी अनिल कठैत ने भरा नामांकन, बोले पारदर्शिता और विकास रहेगा प्राथमिक लक्ष्य
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को श्रीमती शीला कठैत धर्मपत्नी अनिल कठैत ने देहरादून जिला के रायपुर ब्लॉक कार्यालय में प्रधान पद हेतु नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान साथ में क्षेत्र के अनेक समर्थक, बुजुर्ग, महिलाएं व युवा मौजूद रहे। उत्साही भीड़ ने नारों और तालियों के साथ अपने उम्मीदवार का गर्मजोशी से स्वागत किया।
नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद श्रीमती शीला कठैत धर्मपत्नी अनिल कठैत ने समस्त लोगों से बातचीत में कहा कि वह पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और जनसेवा की भावना के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को लोकतंत्र की प्रक्रिया से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि “आज का युवा सिर्फ मतदाता नहीं, आने वाला नेतृत्व है। उसे जनप्रतिनिधित्व के महत्व को समझना होगा।” श्रीमती शीला कठैत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जनता का समर्थन उन्हें मिला, तो वे अपने ग्राम पंचायत को विकास, पारदर्शिता और जनसहभागिता की मिसाल बनाएंगे।
उनका उद्देश्य युवाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना, मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
नामांकन के इस अवसर पर पूरे माहौल में लोकतंत्र की गरिमा, जनता की उम्मीदें और एकजुटता की झलक देखने को मिली। लोगों में यह विश्वास झलका कि ग्राम पंचायत हल्द्वाडी का भविष्य बेहतर नेतृत्व की ओर अग्रसर है।