डीपी उनियाल, नरेंद्र नगर: नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के घंटाकर्ण धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र की खुशहाली सुख समृद्धि की कामना करते हुए मंदिर में 60लाख रुपयों की लागत से बनने वाले बिश्राम गृह का शिलान्यास भी किया ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल हेलिकॉप्टर से घंटाकर्ण देवता मंदिर में महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

मंदिर में 11दिवशीय महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का विधिपूर्वक समापन पूजा अर्चना हवनयज्ञ भंडारे के साथ हुआ। हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड का चहुंमुखी विकास हुआ है ।

उन्होंने कहा कि घंटाकर्ण धाम मंदिर को शीघ्र ही तीर्थाटन एवं पर्यटन स्थल के लिए विकसित किया जायेगा। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकासोन्मुख कार्य हुए हैं और डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। अपने क्षेत्र की अनेक महत्वपूर्ण मांगे भी सूबे के मुखिया को प्रस्तुत की ।

पूजा अर्चना हवनयज्ञ कार्यक्रम में आचार्य अनिरुद्ध मैठाणी, अनूप मदवाण, अरविंद विजल्वाण, जयंती उनियाल, मनोज पाण्डेय, दर्शन लाल विजल्वाण शक्ति प्रसाद विजल्वाण शामिल रहे ।

समापन अवसर पर देवता के पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण, दीपक विजल्वाण मंडी समिति अध्यक्ष बीर सिंह रावत नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती विजय प्रकाश विजल्वाण,डा.जगमोहन सिंह सजवाण , पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण भारतीय जनता पार्टी टिहरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह खाती अशोक विजल्वाण मान सिंह चौहान अमित सजवाण विनोद विजल्वाण सहित मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। माता मंगला व भोले जी महाराज के प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह सजवाण के द्वारा महिलाओं को शाल वितरित की गई। गंगा दशहरा पर्व पर घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा में आयोजित महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर देवता से आशीर्वाद लिया।