रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आते आते बच गया । जिसे आरपीएफ के जवान ने देख लिया और उसकी जान बचा ली।
प्रशासन भले ही ट्रेनों में चढ़ते और उतरते समय सतर्कता बरतने की अपील रेल यात्रियों से करती है लेकिन इसके बावजूद भी अक्सर इस तरह की अप्रिय घटना हो जाती हैं जो जान पर भारी पड़ जाती हैं ।
कुछ ऐसी ही घटना आज मंगलवार 24 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर हुई जहां एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच आने से प्लेटफार्म पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल की जवान की बदौलत बच गया।
रेलवे स्टेशन पर तैनात कांस्टेबल/रेलवे सुरक्षा बल रामबदन राम, प्लेटफार्म नंबर एक पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी गाड़ी संख्या 12521 के दोपहर समय 12ः04 बजे प्रस्थान करते समय एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, जो फिसल कर गिरने लगा।
इस दौरान उक्त कांस्टेबल द्वारा मुस्तैदी के साथ यात्री को पकड़कर गाड़ी के नीचे जाने से रोक लिया गया और यात्री की जान बच गई यात्री अखिलेश निषाद, उम्र 28 वर्ष जो गोरखपुर से बालाघाट जा रहा था, जो कि बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर कुछ सामान लेने उतरा था। इस दौरान गाड़ी चल दी।
उक्त यात्री को उक्त गाड़ी को अगले रेलवे स्टेशन ऐशबाग से पकड़ने के लिए तुरंत सड़क मार्ग से रवाना कर दिया गया, उक्त घटनाक्रम रेलवे स्टेशन बादशाह नगर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ