एनटीन्यूज़,ऋषिकेश:  नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है ।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 17 साल की बेटी जो 11वीं क्लास में पढ़ती है बीते रोज हरिद्वार भिक्कमपुर निवासी फरमान पुत्र याकूब उनकी बेटी को अपने साथ घुमाने के लिए चीला के जंगलों में ले गया और जंगलों में उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी बेटी की अश्लील तस्वीरें भी मोबाइल से खींच ली, बेटी ने घर पहुंचकर सारी बात उन्हें बताई.

पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को आज आईडीपीएल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश किया गया था वहां से उसे जेल भेज दिया है।

 

About The Author