चीला के रिजार्ट में रेव पार्टी उत्तराखण्ड पुलिस ने चीला नहर के पास बने ईवाना रिजार्ट में चल रही रेव पार्टी को पकड़ा है। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 28 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
जबकि पंजाब और हरियाणा की नौ युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है। इनमें कई कॉलेज स्टूडेंट भी हैं। वहीं बताया जा रहा है कि आयोजक एक बड़ी कंपनी का मैनेजर हैं और उसे चार करोड़ रुपए का टारगेट पूरा करना था। इसके लिए उसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बडे डीलरों को खुश करने के लिए चीला में रेव पार्टी का आयोजन किया था। लेकिन पुलिस को भनक लग गई और टारगेट अधूरा रह गया।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि उपजिलाधिकारी यमकेश्वर द्वारा एक जुलाई से ही मानसून और बरसात को देखते हुए सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग स्थलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बावजूद भी रिजॉर्ट स्वामी द्वारा संचालन किया जा रहा था।
जांच में पता चला कि पार्टी का आयोजन चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी के एरिया मैनेजर मनोज कुमार (निवासी मवाना, पश्चिम उत्तर प्रदेश) द्वारा किया गया था। कंपनी ने मनोज को मानसून सीजन में 4 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करने का लक्ष्य दिया था, जिसे पूरा करने के लिए वह अपने डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों को लुभावने पैकेज और रेव पार्टी का लालच देकर उर्वरक खरीद बढ़ाने का प्रयास कर रहा था। पहले चरण में मुजफ्फरनगर जिले के 28 दुकानदारों को पार्टी में बुलाया गया था।
पुलिस ने रिजॉर्ट स्वामी के खिलाफ प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं रेव पार्टी में शामिल सभी युवक-युवतियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


More Stories
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित