December 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर अनुपम श्याम उर्फ ठाकुर सज्जन सिंह का निधन

मशहूर टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ के ठाकुर सज्जन सिंह उर्फ अनुपम श्याम का निधन हो गया है। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वे मशहूर टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार ले लोकप्रिय हुए थे। अनुपम श्याम ओझा पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।

किडनी की बीमारी से जूझ रहे टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है। लाइफ लाइन अस्पताल में अनुपम ने आखिरी सांस ली। बता दें कि अनुपम को किडनी से जुड़ी समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी।

आपको बता दें कि टेलीविजन धारावाहिक ‘प्रतिज्ञा’ में सज्जन सिंह का किरदार निभा कर चर्चा में आए कलाकार अनुपम श्याम ओझा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल अनुपम श्याम को इलाज के लिए ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ से 20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी। उन्हें भारतेन्दु नाट्य अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

# Anupam Shyam Ojha

About The Author