December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जल्द हो सकता बड़ा बदलाव: हफ्ते में बैंकों में 5 दिन ही होगा काम, IBA ने दी मंज़ूरी

देशभर के बैंक कर्मचारियों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। बैंकों में हर हफ्ते होने वाली छुट्टी में बड़ा बदलाव हो सकता है।

इस बदलाव के बाद भारत में बैंक सप्ताह में केवल 5 दिन ही खुले रहेंगे और 2 दिन छुट्टियां रह सकती है। दरअसल इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) ने बैंक कर्मचारी यूनियनों की महीने में सभी शनिवार की छुट्टी संबंधी मांग को मंज़ूरी दे दी है।

बता दें कि फिलहाल बैंकों में रविवार के अलावा हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है।

आईबीए ने याचिका को वित्त मंत्रालय के पास मंज़ूरी के लिए भेज दिया है. अगर सप्ताह में 5 दिन काम करने वाला प्रस्ताव लागू होता है तो बैंक हफ्ते में 5 दिन ही काम करेंगी और बैंक कर्मचारियों को शनिवार – रविवार को काम नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, प्रस्ताव लागू होने के बाद सभी कर्मचारियों को रोजाना 45 मिनट अधिक काम करना पड़ सकता है।

बैंकर्स को पूरा विश्वास है कि वित्त मंत्रालय से भी इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल जाएगी। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय के साथ हुई अनौपचारिक बातों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि सरकार को बैंकर्स यूनियन की इस रिक्वेस्ट को मंजूर करने में कोई दिक्कत नहीं है।

इसी साल मार्च में द ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज एसोसिएशन ने एक सर्कुलर जारी किया जिसमें बताया गया था कि आईबीए बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिन काम करने के प्रस्ताव पर राजी हो गई है।

About The Author