पौखाल, 9 दिसंबर 2025 : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पौखाल की टीम द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का नेतृत्व डॉ. गीतिका आर्य ने किया, जिसके अंतर्गत 250 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें आयुर्वेदिक दवाइयाँ भी प्रदान की गईं।
शिविर के दौरान डॉ. गीतिका ने बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य तथा सर्दियों में बीमारी से बचाव के उपायों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस शिविर को सफल बनाने में श्रीमती कविता (फार्मासिस्ट), श्री सोहनलाल तथा विद्यालय की स्टाफ नर्स सुश्री ज्योति गैरोला का विशेष सहयोग रहा।
उपप्राचार्य महोदय ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना