Wednesday, October 15, 2025

समाचार

जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत  राजभाषा प्रश्नोत्तरी का आयोजन

पौखाल (टिहरी गढ़वाल)। पी. एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में आज 27 सितम्बर 2025 को हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत हिन्दी राजभाषा सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के कुल 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाकर उन्हें भविष्य की परीक्षाओं के लिए तैयार करती हैं। उप-प्राचार्य महोदय ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ आत्मविश्वास और सफलता का मार्ग प्रशस्त करती हैं।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में श्री लोकेश चोपड़ा, श्री लखविंदर सिंह, श्रीमती साधना सिंह, श्री कृष्ण कुमार यादव, श्री मनीष माहेश्वरी एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री अनिल कुमार रावत का विशेष योगदान रहा।

About The Author