पौखाल (टिहरी गढ़वाल), 19 जनवरी 2026: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. बबित कुमार बिहान, सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र), राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कैरियर चयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं तथा विभिन्न कैरियर विकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही समाजशास्त्र विषय से जुड़े उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं रोजगार के अवसरों की जानकारी भी साझा की।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए कैरियर संबंधी प्रश्नों का मुख्य वक्ता ने सरल, संतोषजनक एवं प्रेरणादायी ढंग से समाधान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि, क्षमता एवं कौशल के अनुरूप विषय चयन करने की सलाह दी।
उप-प्राचार्य श्री मोहित चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मार्गदर्शन सत्र छात्रों को विशेषज्ञों के अनुभवों से सीखने तथा अपने भविष्य के लिए सही दिशा चुनने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय की परामर्शदाता श्रीमती पूनम शर्मा, सुश्री विनिता, सुश्री स्वाति पटेल एवं श्रीमती प्रिया कौशिक सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन परामर्शदाता श्री मनीष कुमार द्वारा किया गया।
यह कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायी एवं भविष्य निर्धारण में सहायक सिद्ध हुआ।


More Stories
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिला शव, मचा हड़कंप
महाविद्यालय कमांद में विश्वविद्यालय निरीक्षण समिति ने किया निरीक्षण