डीपी उनियाल, गजा : नरेंद्र नगर क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जाजल फकोट मोटर मार्ग पर कांवड यात्रियों के वाहन के सडक पर पलटने से दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों से नरेंद्र नगर चिकित्सालय पहुंचकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने चिकित्सकों एवं अधिकारियों को निर्दशित किया कि सभी घायलों की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाय और किसी भी प्रकार की उपचार सुविधा या सहायता मे कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना मे राज्य सरकार सभी पीडितो के साथ खडी है, और हर सम्भव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि घायलों को समुचित इलाज मिले एवं उनके परिजनों को हर सम्भव सहयोग दिया जाय। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन सहित सम्बधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे । राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि घायलों को शीघ्र उपचार मिले।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन