Wednesday, September 17, 2025

समाचार

जानिए कैसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम, कहाँ के लिए अलर्ट जारी

एनटीन्यूज़:  उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के अनेक जगहों में गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज विशेषकर नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के अनेक स्थानों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई है। साथ ही विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भी आज कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 5 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल देहरादून चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है

6 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछार व आकाशीय बिजली के साथ गर्दन होने की संभावना है

7 अगस्त को विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछार तथा आकाशीय बिजली के साथ गर्जन होने की संभावना है

8 अगस्त को राज्य के देहरादून नैनीताल बागेश्वर चंपावत पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भाई वर्षा होने की संभावना है

9 अगस्त को राज्य के देहरादून नैनीताल, बागेश्वर ,चंपावत तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है

About The Author