January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जिला पंचायत गौंसारी सीट: चुनाव प्रचार धुआंधार, किसकी होगी नैया पार

डीपी उनियाल,गजा (टिहरी) : विकास खंड चम्बा की जिला पंचायत गौंसारी सीट पर भी सभी प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं।

यहाँ भाजपा अधिकृत प्रत्याशी गजेंद्र सिंह खाती व निर्दलीय उम्मीदवार ताजबीर सिंह खाती, कुशला नंद उनियाल, पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह धनोला, मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति से श्रीमती ममता असवाल (यू. के. डी समर्थित) व निर्दलीय मकान सिंह असवाल चुनाव मैदान में हैं।

एक अन्य प्रत्याशी श्रीमती मीना खाती पत्नी ताजबीर सिंह खाती चुनाव आयोग,सरकार व हाई कोर्ट के असमंजस के कारण अपना नाम वापस नहीं ले पाई हैं इसलिए उनका नाम निशान भी बैलट पेपर पर होगा, दिलचस्प बात यह है कि कई प्रत्याशियों की चुनाव कमान महिलाओं ने भी थाम रखी है।

आज 26 जुलाई को शाम के बाद चुनाव प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। निर्दलीय उम्मीदवार ताजबीर सिंह खाती गजा से चुनाव प्रचार रैली निकाल कर मतदाताओं से जन समर्थन की अपील करेंगे वहीं भाजपा के अधिकृत गजेंद्र सिंह खाती ने भी नकोट मखलोगी मे रैली का आयोजन किया है, यू के डी समर्थित ममता असवाल भी विगत दिवश गजा नकोट मे चुनावी सभा कर चुकी हैं तो कुशलानंद उनियाल, भूपेंद्र सिंह धनोला, मकान सिंह असवाल भी पूरी टीम के साथ कोई कोर कसर नही छोडना चाहते हैं।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिवश मे महिलाओं ने पूरी कमान संभाल रखी है। चुनाव परिणाम इस बात पर भी निर्भर करेगा कि महिलाओं का रुझान किस ओर है। भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवार सीट जीतने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं, पिछली बार यह सीट भाजपा के पास थी, अब देखना यह होगा कि निर्दलीय सीट को झटकने मे सफल होते हैं या भाजपा सीट बचा पायेगी। चुनाव निशान मतदाताओं तक सही ढंग से पहुंचाने मे सफल रहेगा, वही मुक्कदर का सिकंदर होगा।

About The Author