November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जिला प्रशासन, डूंगरपुर द्वारा आयोजित, जनजातीय कला शिविर का समापन 

देवेंद्र सक्सेना, कोटा :  जिला प्रशासन, डूंगरपुर द्वारा जनजाति गौरव वर्ष के महत्त्वपूर्ण आयोजन के अंतर्गत, महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरणादायक जीवन और योगदान को समर्पित एक राज्य स्तरीय कला शिविर का समापन आज सर्किट हाउस में आयोजित किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र धाकड़ ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे,हनुमान सिंह राठौड़ रहे।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, बलिदान और उनके द्वारा जनजातीय समाज के लिए किए गए कार्यों को कला के विभिन्न माध्यमों,चित्रकला, मूर्ति कला से जन-जन तक पहुँचाना है ,जिले के दो एकलव्य मॉडल स्कूल, गुमानपुरा डूंगरपुर, सुरजगांव सागवाड़ा में आयोजित किया गया

दिनांक 3 से 5 नवम्बर 2025 को आयोजित कला शिविर में विषय-वस्तु भगवान बिरसा मुंडा का जीवन चरित्र, उलगुलान (महान हलचल), जनजातीय लोक कला गौरव, संस्कृति और परंपराएँ मुख्य रही,

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र के बारें में आमजन तक कलाओं के माध्यम से संदेश पहुंचे,

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य भर से कलाकार पहुंचें, कला शिविर में चित्तौड़गढ़ से डॉ.मुकेश शर्मा ने वन्देमातरम पर कला सृजन किया।

दिलीप जोशी द्वारा राजस्थान की प्रसिद्ध लोक फड़ लोक कला में, हेमंत सालवी ने बिरसा मुंडा के साथ जनजातीय परिदृश्य को सृजित किया ,जोधपुर से भावना प्रजापति ने भारत की प्रसिद्ध लोक वरली लोक कला शैली में कार्य किया,उदयपुर से डॉ.गौरव शर्मा ने डिजिटल आर्ट के माध्यम से बिरसा मुंडा के आंदोलन को प्रदर्शित किया।

डॉ.निधि उपाध्याय ने लोक कला शैली मांडना में कार्य किया ,डॉ.सचिन दाधीच मूर्तिशिल्प में आदिवासी सौंदर्य को प्रदर्शित किया,सोनम फुलवारिया ने समसामयिक कला शैली में लोक को दिखाया,खेरवाड़ा से डॉ. यशपाल बरंडा ने उलगुलान को जनजाति कला शैली में दिखाया।

सागवाड़ा से हार्दिक उपाध्याय ने लोक कला में कलाकृति बनाया,डूंगरपुर से डॉ. अभिलाषा भावसार ने बिरसा मुंडा के संघर्ष को प्रदर्शित किया,व प्रवीण बरंडा ने भी आदिवासी संस्कृति के साथ बिरसा मुंडा को सृजित किया।

कला प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केंद्र रही मूकबधिर बालिका किर्बी पांचाल जिसने जिला कलेक्टर को अपने हाथों से सृजित कृति भेंट की l

कलाकारों व कला विद्यार्थियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी दिनांक 15/11/25 को माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी के अवलोकनार्थ प्रदर्शित की जाएगी और उनका उपयोग जनजातीय गौरव वर्ष के प्रचार-प्रसार में किया जाएगा।

कार्यकम में एकलव मॉडल स्कूल, चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी, संस्कार भारती इकाई चित्तौड़गढ़ का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन डॉ.निधि उपाध्याय ने किया ,आभार चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के डॉ.मुकेश कुमार शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में शहर के कला प्रेमी रूपेश भावसारज , तपस शैक्षिक पुनर्वास अनुसंधान संस्थान के डॉ.विजय चतुर्वेदी,संस्कार भारती डूंगरपुर के भूपेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

About The Author