Wednesday, September 17, 2025

समाचार

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, टर्मिनल खाली कराया,सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

Screenshot 2024 12 09 21 40 50 961 Com.whatsapp Edit

उत्तराखंड :  देहरादून एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सावधानी के तौर पर सुरक्षा एजेंसियों ने टर्मिनल को खाली करा दिया। देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजरों और कार चालकों को भी एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया। बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर किसी भी आम आदमी को जाने की परमिशन नहीं दी गई।

सुरक्षा बलों ने पूरे एयरपोर्ट को घेर लिया था। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और पैसेंजर थे, उन सभी को भी बाहर कर दिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना मिली थी कि बाथरूम में बम रखा है। देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी। जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान पूरे एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया था।

डोईवाला कोतवाल विनोद गोसाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून एयरपोर्ट के अधिकारियों की तरफ से उन्हें आज दोपहर करीब 12.30 बजे फोन आया था कि टर्मिनल भवन के अंदर बम होने की सूचना है। उसके बाद पुलिस टीम को वहां भेजा गया। राहत की बात ये रही कि पूरे एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं मिला।

बताते चलें कि इससे पहले भी देहरादून एयरपोर्ट को एक धमकी भरा मैसेज आया था।तब देहरादून आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में वो धमकी भी फेक निकली थी।

About The Author