January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ज्ञानवापी मामले के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन

ज्ञानवापी मामले में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हृदय गति रुकने से निधन हो गया.

बनारस बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद राय के अनुसार, रविवार देर रात यादव को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गौरी और ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को अपना जवाब 4 अगस्त को देना था, जिसमें दिवंगत अधिवक्ता की भूमिका अहम हो सकती थी.

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस में नियमित दर्शन पूजन के लिए मांग रखी गई है. जिसमें अंजुमन इंतजामिया कमेटी मुस्लिम पक्ष (Anjuman Insanjariya Committee Muslim Party) की पैरवी कर रही है. अभय नाथ यादव इस कमेटी के प्रमुख वकील के तौर पर थे.

श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन मामले में अंजुमन इंतजामिया कमेटी की तरफ से अभय नाथ यादव प्रमुख वकील के तौर पर पेश होते रहे है.  इसी मामले में अभय नाथ यादव ही प्रमुख मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील पेश करते रहे हैं.

About The Author