Wednesday, September 17, 2025

समाचार

ज्वालापुर गोल गुरूद्वारा क्षेत्र की कक्षा 7 की बच्ची लापता

Img 20231110 174310

हरिद्वार: ज्वालापुर गोल गुरूद्वारा क्षेत्र की कक्षा 7 की बच्ची के लापता हो जाने का समाचार है।

जानकारी के अनुसार गोल गुरूद्वारा क्षेत्र निवासी, कक्षा 7 में पढ़ने वाली यह 13 वर्षीय बालिका जिसका नाम रीत भटनागर है,सुबह घर से रिक्शा के द्वारा अपने स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 के लिए गई थी।

जहां रिक्शा वाले ने उसे स्कूल के गेट पर छोड़ दिया लेकिन बच्ची स्कूल नहीं पहुंची। बच्ची के स्कूल में न होने की सूचना पर परिवारजन सकते में आ गए और उसको ढूंढने का पूरा प्रयास किया जा रहा है ।

वहीं पुलिस को भी तत्काल सूचना दे दी गई है और पुलिस की अपने स्तर से बच्ची को खोजने का कार्य कर रही है ।

नवल टाइम्स न्यूज़ भी आप सभी लोगों से अन्य निवेदन करता है कि बच्ची को ढूंढने में मदद करें और किसी को किसी प्रकार की अगर कोई जानकारी है तो उसकी तुरंत  084393 22297 नम्बर पर सूचित करें।

About The Author