December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

टिहरी गढ़वाल में नवोदय प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न, 86.31℅ रही उपस्थिति

नरेंद्रनगर/पौखाल: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी–2026) कक्षा 6 का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को टिहरी गढ़वाल जनपद में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।

जनपद में निर्धारित 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा के लिए कुल 2434 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2101 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार परीक्षा में 86.31℅ उपस्थिति दर्ज की गई।

परीक्षा के दौरान सुरक्षा, निगरानी एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएँ पूरी तरह संतोषजनक रहीं। सभी केंद्रों पर केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों एवं परीक्षा कर्मियों के सहयोग से परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई।

विद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिले के सभी संबंधित अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

About The Author