नरेंद्रनगर/पौखाल: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी–2026) कक्षा 6 का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को टिहरी गढ़वाल जनपद में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
जनपद में निर्धारित 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा के लिए कुल 2434 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2101 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार परीक्षा में 86.31℅ उपस्थिति दर्ज की गई।
परीक्षा के दौरान सुरक्षा, निगरानी एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएँ पूरी तरह संतोषजनक रहीं। सभी केंद्रों पर केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों एवं परीक्षा कर्मियों के सहयोग से परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई।
विद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिले के सभी संबंधित अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
हरिद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों का स्वागत
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता