जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, हरिद्वार,31 अगस्त:  ज्वालापुर के मौहल्ला हज्जावान के निकट दुर्गा मंदिर में भाजपा नेता विशाल गर्ग एवं समाजसेवी शाहनवाज सलमानी के संयोजन में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में हिन्दू व मुस्लिम समाज के लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। इस अवसर पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि दो वर्ष से देश दुनिया कोरोना महामारी से पीड़ित है। कोरोना महामारी को मात देने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

सभी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान का लाभ उठाते हुए टीका लगवाकर कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करना चाहिए। समाजसेवी शाहनवाज सलमानी व गफ्फार सलमानी ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किए गए शिविर में 280 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ है। सभी को वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करते हुए टीका अवश्य लगवाना चाहिए। साथ ही सामान्य दिनचर्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए महामारी के नियंत्रण में सरकार का सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर वसीम सलमानी, सरफराज सलमानी, पार्षद इसरार अहमद, जावेद, रमी, नसीम सलमानी, चिंटू शर्मा, नीलू, विक्रम नाचीज, अंकित, गफ्फार सलमानी, अमजद, शमशेर सलमानी आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

About The Author