संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश (श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर) के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर व मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा को 05 सितंबर 2021, शिक्षक दिवस के अवसर पर टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
बता दें कि यह शिक्षक सम्मान उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस तथा दिव्य हिमगिरी की ओर से संयुक्त रूप से उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित समारोह में दिया जाएगा। उक्त संस्थाये पिछले 3 वर्षों से शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश भर के उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित जाता है।
प्रोफ़ेसर ढींगरा के द्वारा किये गए सामाजिक और शैक्षिक कार्यो के लिए यह दिया जा रहा हैं।
बता दें कि प्रोफेसर ढींगरा ने 1994 CSIR (JRF)/ NET व 1997 में 96 परसेंटाइल के साथ पूरे भारत मे 44वी रैंक से GATE परीक्षा क्वालीफाई किया था, 2001 में पी एच डी पूरी की।
प्रो ढींगरा को 27 साल का लंबा टीचिंग व रिसर्च का अनुभव है, जिसमे 07 छात्रों को अपने निर्देशन में पी एच डी व 01 छात्रा को पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप करवाया है एवं वर्तमान में 4 छात्र पंजीकृत हैं तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 45 शोध पत्र प्रकाशित व 02 पुस्तकें एवं UGC की कई परियोजनाओं का निर्देशन करने का अनुभव प्राप्त है व अनेको छात्रों को DST व UGC से अपने निर्देशन फेलोशिप प्राप्त करा चुके है।
प्रो ढींगरा के द्वारा इसरो द्वारा चलाये गए आउटरीच कार्यक्रमों को महाविद्यालय में संचालित किया जा रहा है जिसमे लगभग 60 पाठ्यक्रम पूर्ण कर अनेको छात्र लाभान्वित हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में राजकीय महाविद्यालयो में ऋषिकेश महाविद्यालय एक ऐसा महाविद्यालय हैं जिसमे इसरो द्वारा यह कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं, इसके लिए इसरो द्वारा भी प्रो ढींगरा को प्रसस्ति पत्र दिया गया है।
प्रो ढींगरा के नाम कई अवॉर्ड भी है, जिसमें प्रमुख हैं-
2010 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री श्री हरीश रावत द्वारा टैलेंट अवार्ड, 2010 में MLA गंगोत्री श्री गोपाल रावत द्वारा बेस्ट टीचर अवॉर्ड, जगदम्बा कॉलेज ऑफ़ इंजिनीरिंग द्वारा BITS पिलानी के दुबई कैंपस में 2015 में एमिनेंट रिसर्चर अवार्ड व 2016 में लायंस क्लब ऋषिकेश द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया।
2020 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सीलेंस टीचर अवॉर्ड 2020 से शिक्षक कल्याण सम्मानित किया गया।
कोरोना काल मे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु (राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय वेबिनार, क्विज कॉम्पिटिशन, संवेदीकरण कार्यक्रम) किये गए कार्यों के लिए 7 मार्च 2021 को असहाय जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा कोरोना वॉरियर सम्मान दिया गया।
प्रो ढींगरा 2007 से 2014 तक यूकॉस्ट (उत्तराखंड शासन) के जिला उत्तरकाशी के समन्वयक रहे जिसमे उन्होंने विज्ञान का लोकव्यापीकरण, स्वरोजगार को बढावा, औषधीय जड़ी बूटियों पर अनुसंधान, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करवाया।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. पी. ध्यानी, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एन. पी. माहेश्वरी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पंकज पन्त, व अन्य प्राध्यापकों ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि हेतु प्रो ढींगरा को बधाई दी।