एनटीन्यूज़ , ब्यूरो: भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने गुरुवार को रूस के दो बार के गत विश्व चैंपियन जावुर उगुएव से 57 किग्रा फाइनल में हारकर ओलंपिक रजत पदक जीता।

उम्मीदें थीं कि 23 वर्षीय दहिया भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक चैंपियन बनेगा लेकिन उनका और देश का यह सपना टूट गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के माध्यम से रवि कुमार दहिया को रजत पदक के लिए शुभकामनाएं दी।

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (57 किग्रा भारवर्ग) ने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है। उन्हें रूसी पहलवान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। रूस के पहलवान जवुर यूगेवने गोल्ड मेडल के मैच में 7-4 से हराया। रवि ने भारत की झोली में पांचवां पदक डाल दिया है।

रवि ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं। बता दें कि रवि ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान थे। इनसे पहले सुशील कुमार 2012 में फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने भी रजत पदक जीता था।

बता दें कि रवि ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान हैं। रवि से पहले भारत की ओर से केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीत चुके हैं।