वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 3 नवंबर 2022 को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ डॉ जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में एन्टी रैगिंग प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक पोस्टर प्रतियोगिता व आई क्यू ए सी के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजीत की गई।
एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ नीलम ध्यानी एवं सदस्य डॉ माधुरी रावत व डॉ अमित गुप्ता के नेतृत्व में समस्त संकाय के छात्रो ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता की थीम रैगिंग निषेध कैंपस रखी गई थी।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल द्वारा सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि कला अभिव्यक्ति का बहुत ही सार्थक व सुंदर माध्यम है, जिसमें पोस्टर माध्यम सर्वोपरी है। छात्रों ने रैगिंग निषेध का स्पष्ट संदेश पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया।
निर्णायक मंडल में डॉ राखी डिमरी, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ विनोद रावत, एवं डॉ रुचि बडोनी ने छात्रों के परिणाम घोषित किए, जिसमें प्रथम स्थान कृतिका बीएससी 1 सेम , द्वितीय स्थान रितिका बी.ए 1 सेम, तृतीय स्थान नाव्या बी एस सी 1 सेम, व चतुर्थ स्थान पर संयुक्त रूप से दीक्षा बी एस सी 1 सेम व शुभम भारती बी एस सी 1 सेम को मिला।
सांत्वना पुरस्कार अंशुल बीएससी फर्स्ट सेम को दिया गया। प्राध्यापक वर्ग में प्रोफ़ेसर आर एस गंगवार, डॉक्टर विजय सिंह नेगी, मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य डॉक्टर दिलीप भाटिया आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय में आज आई क्यू ए सी के संयोजक डॉ अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में सभी प्राध्यापक वर्ग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से डॉक्टर अवस्थी ने सभी विभागों को ए क्यू आर भरने के संबंध में बताया एवं विभागों को विभागीय ईमेल आई डी बनाने हेतु निर्देश जारी किए, साथ ही उन्होंने डॉ राकेश मोहन नौटियाल एंव डॉ विनोद रावत को स्टूडेंट सेटिस्फेक्शन सर्वे फॉर्म बनाने के संबंध में निर्देश जारी किए ।
बैठक के माध्यम से उन्होंने सभी प्राध्यापक वर्ग को अवगत कराया कि विभागीय व समिति से संबंधित समस्त संलग्नक एवं डाटा एक्सल सीट में ही भरा जाएगा। बैठक में प्राध्यापक वर्ग में डॉ रोशन केस्टवाल, डॉ आशाराम बिजलवान, श्रीमती पूजा राठौर, डॉ निरंजन, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ सीमा पुंडीर, डॉ पूरन सिंह, डॉ श्वेता, डॉ रुचि, डॉ मनोरथ, डॉ सुनील, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा मीडिया प्रकोष्ठ संयोजक डॉ दीप्ति बगवाड़ी आदि उपस्थित रहे।