वीर शहीद केसरी चन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर, देहरादून में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘नथिंग लाइक वोटिंग,आई वोट फॉर श्योर’ मतदाताओं को समर्पित विषय पर आधारित थीम पर था।
मतदाता दिवस, उपस्थित छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी.कैडट, बी बी ए के शिक्षक तथा कर्मचारियों को प्रभारी प्राचार्य /मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन, द्वारा शपथ दिलाकर मानाया गया। अपने सम्बोधन में प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति अपनी भावना और आकांक्षा को व्यक्त करता है।
उन्होंने महाविद्यालय परिवार का प्रतिनिधित्व करते हुए समस्त छात्र छात्राओं को अनिवार्य रूप से मत का प्रयोग करना, मतदान सूची में अपना नाम लिखवाना, एवं जागरूक नागरिक होने के नाते से सही व्यक्ति का चुनाव करने में देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रेरणात्मक संदेश दिया।
इस अवसर पर बी बी ए विभाग प्रभारी सर्व श्रीमती भावना,श्रीमती रीना ठाकुर, कुमारी दीपा,कार्यालय से श्रीमती शीतल तोमर,श्रीमती अनिता पंवार, सर्वश्री राजेश वर्मा,श्री थान सिंह, श्री बलवीर सिंह, श्री सुनील कुमार,श्री सुनील मैठाणी, श्री दीपक, श्री खजान सिंह, श्री जय भगवान,श्री सचिन कुमार, श्री जगदम्बा प्रसाद,श्री नीटू, श्री नरेन्द्र कुमार तथा छात्र छात्राओं में लगभग 75 एन.सी.सी कैडेटस जिसमें सीन्यर अंडर ऑफ़िसर गौरव कुमार तथा सी पी एल प्रशान्त सेमवाल,सोनिया भण्डारी एवम् संचित, कडेट्स में नितिन,सूरज कुमार,नेहा तोमर,तनिषा, अंजलि आदि व बी.बी.ए.के छात्र/छात्राओं ने मतदाता दिवस पर सहभाग किया ।