December 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डाकपत्थर महाविद्यालय में चला एन्टी रैगिंग जागरूकता अभियान

 

वी श के च राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर मे एंटी रैगिंग सेल द्वारा परिसर के विभिन्न स्थानों जैसे मुख्य भवन परिसर ,छात्रावास , बहुद्देशीय हाल, महिला व पुरूष शौचालय , बीबीए भवन परिसर व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बैनर लगाये गये।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल ने इस संदर्भ में सेल की संयोजक डॉ नीलम ध्यानी व सदस्यों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश निर्गत किए, साथ ही समस्त छात्र/छात्राओं को अवगत कराते हुए बताया कि महाविद्यालय में किसी भी छात्र/छात्रा के साथ अनुशासनहीन गतिविधियों के द्वारा कष्ट पहुंचाना, कठिनाई या मनोवैज्ञानिक नुकसान पहुंचाने के कार्य के अंतर्गत रैगिंग आती है,

इसलिए महाविद्यालय में किसी भी छात्र/छात्रा को भय, आशंका पैदा करने वाला कार्य नहीं करना है।

सेल की संयोजक डॉ नीलम ध्यानी ने कहा की परिसर को रैगिंग मुक्त रखने के लिए सेल द्वारा महाविद्यालय में समय -समय पर औचक निरीक्षण व जागरूकता हेतु विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर.एस .गंगवार, डॉ राखी डिमरी , व डॉ माधुरी रावत आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

About The Author