नवल टाइम्स न्यूज़, 2 मार्च 2024 : वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वाधान में आयोजन सचिव डॉ विनोद रावत के द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला विषय: गणित व विज्ञान: पुरातन से नवीनतम का विस्तार का सफल समापन किया गया।

आज सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी द्वारा पुरातन भारत में साहित्य एवं विज्ञान विषय पर विस्तृत रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया उन्होंने अनुभव को सर्वपरी ज्ञान माना एवं ज्ञान और विज्ञान के बीच का संबंध उन्होंने साहित्यिक दृष्टि से प्रस्तुत किया। द्वितीय वक्त के रूप में डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल द्वारा विषय के ऐतिहासिक महत्व को विस्तृत रूप से साझा किया।

जिसमें उन्होंने याददाश्त एवं पूर्व की घटनाओं का संकलन किस प्रकार से वर्तमान में महत्वपूर्ण हो जाता है उन पहलुओं का ऐतिहासिक विश्लेषण किया।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को इस प्रकार की ज्ञानवर्धक कार्यशाला में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु आह्वान किया, साथ ही स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं को ऐसे विषयों पर जानकारी जुटाना एवं लेख लिखने हेतु प्रेरित किया ।

अंत में संबोधन स्वरूप महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य जी आर सेमवाल ने छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं समस्त प्राध्यापकों को इस तरह की अकादमिक गतिविधियों को समय-समय पर करते रहने हेतु जागरूक भी किया।

कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ रावत ने सत्र का समापन सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

कार्यशाला में प्राचार्य प्रो जी आर सेमवाल , प्राध्यापक वर्ग मे  डॉ आर एल केष्टवाल , डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ प्रवेश आलम डॉक्टर डीके भाटिया डॉ योगेश भट्ट डॉक्टर हरिश्चंद्र डॉक्टर अविनाश भट्ट डॉ पूजा पालीवाल डॉ विजय भाव गुना डॉ निरंजन प्रजापति डॉक्टर हरिश्चंद्र डॉ रोहित वर्मा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन, श्री अरविंद नेगी, श्री राजेश वर्मा, श्री दीपक, श्री जय भगवान, श्री सचिन एवं छात्र-छात्राओं में समीक्षा, प्रांजल ,आमिर, आर्ची, शिवांश, शुभम, अभिषेक,तुषार, सूरज, ध्रुव, ऋषिका आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में करियर काउंसलिंग सेल की संयोजक, वनस्पति विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ राखी डिमरी द्वारा करियर काउंसलिंग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां छात्र-छात्राओं से साझा की साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया ।

डॉ अमित कुमार गुप्ता सदस्य करियर काउंसलिंग सेल व एनसीसी अधिकारी द्वारा कौशल विकास विषय पर विस्तृत जानकारी जानकारी प्रदान की गई।

वक्ता के रूप में उपस्थित बी बी ए विभाग के समन्वयक डॉक्टर आर पी बडोनी द्वारा वर्तमान समय में वाणिज्य की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।

वाणिज्य विभाग के डॉक्टर हिमांशु जोशी द्वारा व्यापार के प्रयोग एवं महत्व के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग सेल के अंतर्गत समय-समय पर अपने भविष्य संबंधी शंकाओं के समाधान हेतु संपर्क बनाने के लिए जागरूक होने का संदेश दिया।