October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डाकपत्थर महाविद्यालय में नव प्रवेशीत स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया गया अभिविन्यास कार्यक्रम

Img 20240713 Wa0033

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में दिनांक 12 जुलाई को प्राचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर) डीएस नेगी के दिशा निर्देशन में, आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी के द्वारा नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए इंडेक्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला बहुउद्देश्यीय हॉल में पूर्वान 11:30 बजे आयोजित की गयी। कार्यशाला में बी ए, बीएसई, बीकॉम एवं बी बी ए के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय मुख्यशास्ता डॉक्टर रोशन केष्टवाल एवं एनईपी के समन्वयक डॉ राकेश मोहन नौटियाल के द्वारा अपना व्याख्यान रखा गया।

मुख्यशास्ता द्वारा छात्र छात्राओं को शैक्षणिक संस्थान की नैतिक संहिता के बारे में बताया गया, साथ ही गणवेश, परिचय पत्र, कक्षाओं में नियमित उपस्थिति, महाविद्यालय सूचनापट व वेबसाइट अवलोकन, परीक्षा के संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट को नियमित रूप से देखने,विभागीय परिषदों में किस प्रकार छात्र छात्राएं सक्रियता रखें, परिसर, पर्यावरण सुंदरीकरण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी व रोवर्स रेंजर्स में प्रतिभाग कर के पौधारोपण एवं रक्षण आदि का निर्वाहन किया जा सके आदि विषयों पर चर्चा करते हुए जागरूक किया गया ।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीती 2020 के संयोजक डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल ने एनईपी सीबीसीएस प्रणाली का संक्षिप्त परिचय छात्र छात्राओं के मध्य रखा, जिसमें उन्होंने अंकमान गढ़ना, क्रेडिट गणना पद्धति का अंतर, व मेजर और माइनर प्रश्न पत्र का अंतर छात्र छात्राओं को समझाया।

ए बी सी आईडी(ऐकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट), कोर एवं इलेक्टिव प्रश्नपत्र चयन की प्रणाली, इलेक्टिव माइनर,वोकेशनल माइनर और कोकरिक्युलर माइनर प्रश्न पत्रों का चयन, आंतरिक मूल्यांकन और सत्रांत परीक्षा का अंतर, टर्म पेपर संगोष्ठी पत्र तैयार करने और प्रस्तुत करने का ढंग व साथ ही मूल्यांकन और ग्रेडिंग पद्धति की बारिकियों को छात्र छात्राओं के मध्य रखा।

कार्यशाला के अंत में महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य द्वारा नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को पठन-पाठन एवं महाविद्यालय के विकास में योगदान देने हेतु जागरूक किया, उन्होंने छात्र छात्राओं को एंटी ड्रग्स सेल, एंटी रैंगिंग कमेटी, ग्रीवांश रिड्रेसल की प्रक्रिया की जानकारी, मेंटरिंग और परामर्श संबंधी प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार साझा किए।

 

 

About The Author