December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डा0 अशोक कुमार वर्मा ने किया वात्सल्य वाटिका का विस्तृत निरीक्षण

Img 20241215 191350

आज दिनाॅक 15/12/24 को अशोक सिंघल सेवा धाम (वात्सल्य वाटिका) में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली सयुक्त सचिव श्री डा0 अशोक कुमार वर्मा जी के द्वारा वात्सल्य वाटिका का विस्तृत निरीक्षण किया गया।

जिसमें टेबिल टेनिस कक्ष अग्निवीर अकादमी, ताईक्वांडो, फुटबाॅल मैदान, वाटिका परिसर, कार्यालय, भोजनालय, छात्रावास आदि को सूक्ष्म रूप से देखा बच्चों के प्रवेश कैसे होते है इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी आपके द्वारा ली गई ।

कार्यालय की समस्त फाइलो का अवलोकन भी किया गया वात्सल्य वाटिका की सभी व्यवस्थाओं को देखकर उनकी स्वछता, रखरखाव बच्चों के आवास की सुन्दर व्यवस्था देखकर प्रशंसा की।

इस निरीक्षण के समय श्रीमान अविनाश भदौरिया जी समाज कल्याण अधिकारी, आशीष सैनी निरीक्षण टीम में साथ रहे। वात्सल्य वाटिका के कोषाध्यक्ष श्री नरेश वर्मा जी प्रधानाचार्य श्री उदयराज सिंह जी प्रकल्प अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह जी फुटबाॅल कोच श्री दिलीप दास, ताईक्वाडो कोच श्री अमन राजपूत, कार्यालय प्रमुख श्री नन्दलाल वर्मा, उपप्रधानाचार्या श्रीमति रजनी राणा, आचार्य श्री सुशील कुमार रहे सम्पूर्ण वात्सल्य वाटिका का निरीक्षण करवाया उन्होने प्रकल्प के सभी जगहो के बारे में बाखूबी के साथ निरीक्षण करवाया एवं साथ में वात्सल्य वाटिका की उपलब्धियाँ और संस्कार कार्यशालाओ के बारे में विस्तार से बताया जो बहुत ही सराहनीय कार्य रहा।

अंत मे संयुक्त सचिव राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग डा0 अशोक कुमार वर्मा जी ने वात्सल्य वाटिका के सभी बच्चों के सुनहरे भविष्य शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया।

साथ में वात्सल्य वाटिका के प्रबन्धक श्री प्रदीप मिश्रा जी समस्त कार्यकारिणी को सुचारित रूप से कार्य करने का धन्यवाद किया।

About The Author